*हाय महंगाई हाय महंगाई नन्हे से बालक ने सत्य सामने लाने की कोशिश की* *भाषण रंगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न*
हाय महंगाई हाय महंगाई नन्हे से बालक ने सत्य सामने लाने की कोशिश की
 भाषण रंगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न

महू आज 17 नवंबर 2021 को बाल महोत्सव के 41 वर्ष में भाषण रंगोली फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया फैंसी ड्रेस में *हाय हाय महंगाई हाय हाय महंगाई की सत्यता को बालक ने दर्शाया* वहीं अनेक राजनीतिक सामाजिक धार्मिक वेशभूषा में बालकों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया इस प्रतियोगिता में 17 विद्यालय के 31 बच्चों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती मनीषा डेनियल द्वारा किया गया निर्णय का दायित्व श्रीमती अनीता खंडेलवाल श्रीमती सरिता बियानी ने निभाया
 
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों के 34 बच्चों ने मन को लुभाने वाली *एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई* इसका संचालन राजेश पाटीदार द्वारा किया गया निर्णय का दायित्व श्रीमती खुशबू सोनी एवं श्रीमती मृदुला सहा ने निभाया
*वर्तमान भारत= विश्व गुरु होने पर अग्रसर* विषय पर भाषण प्रतियोगिता में  13 विद्यालयों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया *सभी ने पूर्ण आत्मविश्वास से भाषण दिया* प्रतियोगिता का संचालन पूर्णिमा श्रीवास एवं श्रीमती अर्पणा चौरसिया ने किया एवं निर्णायक का दायित्व श्रीमती चंदा पाठक श्री सत्यम सम्राट आचार्य ने निभाया

उपरोक्त जानकारी बाल महोत्सव समिति के प्रवक्ता द्वारा देते हुए बताया कि *18 नवंबर 2021 गुरुवार को एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं एकल गायन प्रतियोगिता रखी गई है*