चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल महोत्सव समिति ने धूमधाम से मनाया

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती-- महिमा

बाल महोत्सव समिति महू द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चाचा नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
महू बाल महोत्सव समिति द्वारा 41 वे बाल महोत्सव का शुभारंभ किया गया कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी रैली नहीं नि  में मुख्य अतिथि बतौर महिमा सिसोदिया राष्ट्रीय शूटर द्वारा कहां गया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इस संबंध में एक चींटी का उदाहरण देकर बच्चों को संबोधित किया एवं आयोजन में बुलाने का आयोजकों को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि महिमा सिसोदिया पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार महू के प्रथम व्यक्ति शिव शर्मा बाल महोत्सव समिति के संरक्षक कैलाश जी चौधरी अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल हुकमचंद आंजना द्वारा माल्यार्पण किया गया  उसके पश्चात शिफा अंसारी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा श्वेत कबूतर शांति के प्रतीक को छोड़ा गया साथ ही गुब्बारों को आकाश में छोड़ा जाकर आयोजन का शुभारंभ किया गया
 अतिथियों का स्वागत रुकमणी पाटीदार एवं बाल महोत्सव समिति के प्रवक्ता कमलेश मिश्रा द्वारा किया गया अतिथियों का परिचय राजेश पाटीदार द्वारा किया गया
अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार द्वारा बताया गया कि हमें आजादी किस प्रकार मिली है यह बताया जाना आवश्यक है साथ ही आपने कहा कि इस प्रकार 40 वर्ष तक आयोजन  को सफलता से करना बाल महा उत्सव समिति की  सफलता है समिति धन्यवाद की पात्र हैं 
शिव शर्मा द्वारा बाल महोत्सव समिति को धन्यवाद देते हुए सभी को बधाई दी गई 
इस अवसर पर कैलाश जी चौधरी आदि ने भी उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन रितु त्रिवेदी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल द्वारा दिया गया
कार्यक्रम पश्चात अतिथियों द्वारा बाल महोत्सव समिति की ओर से टाउन हॉल जाकर समाजसेवी एवं पूर्व विधायक आर. सी. जाल  के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
इस अवसर पर योगेश मूंदड़ा, उमेश खंडेलवाल ,पूर्णिमा  सेठ ,विजय विजयवर्गीय, अजय वर्मा ,सदाशिव दुबे, मनीष गुप्ता,  दिलीप कोठारी, आदि अनेक गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी

.