*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* *बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा




*महिलाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा महा आयोजन संपन्न* 
*बारिश के बाद भी उत्साह बरकरार रहा*

महू स्थानीय  निकुंज चंपागार्डन पर विश्व हिंदू परिषद एवं मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन शाखा महू द्वारा महिलाओं द्वारा भव्य गरबा का आयोजन रखा गया था उत्साह एवं उमंग के साथ चल रहा गरबा महोत्सव में बारिश होने के बाद भी महिलाओं के जोश में किसी प्रकार की कमी नहीं आई और उसी उत्साह और उमंग के साथ गरबा आयोजन चलता रहा 
इन नवरात्रों में सार्वजनिक तौर पर मात्र एक ही आयोजन हुआ जिसमें केवल महिला ही को प्रवेश दिया गया था महिलाओं द्वारा 9 दिन दुर्गा पूजन एवं शस्त्र पूजन किया जाकर इसका समापन गरबा महोत्सव के साथ किया गया 
इस आयोजन में 200 से अधिक *महिलाओं ने भाग लिया आयोजन अनुशासित और सराहनीय पूर्ण रहा*
आयोजन के लिए उमा गोयल, पूजा खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल मंजू पावटिया पूनम खंडेलवाल ,अंजली श्रीवास्तव ,आदि अनेक लोगों की टीम ने परिश्रम कर आयोजन को सफलता दिलवाई और सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद माना
Popular posts
*हाय महंगाई हाय महंगाई नन्हे से बालक ने सत्य सामने लाने की कोशिश की* *भाषण रंगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न*
Image
*शस्त्र पूजन के साथ महिलाओं ने की महाआरती
Image
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायको पर भारी पड़ा आम जनता का निर्णय
Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा इधर कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा के बीच पंजाब में बड़े राजनितिक घटनाक्रम के संकेत
Image