*वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें ,व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें* श्री उमाशंकर जी गुप्ता


महू ,स्थानी चोपड़ा वाटिका महू में आयोजित मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए *मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर जी गुप्ता द्वारा कहा गया कि वैश्य निस्वार्थ सेवा कर संगठन को मजबूत करें व्यक्तिगत अहंकार छोड़ें अन्यथा उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है दिन रात मेहनत कर उनकी जो कमाई है उसे सुरक्षित रखने हेतु संगठन मजबूत होना जरूरी है अन्यथा दूसरे खाएंगे मजबूती ऐसी हो कि किसी की उंगली उठाने की हिम्मत ना हो इसके लिए स्थानीय इकाइयां मजबूत होना बहुत आवश्यक है वैश्य की रक्षा वेश्य संगठन ही कर सकता है नाना प्रसाद गुप्ता द्वारा 25 वर्ष पूर्व संगठन को बनाया था ताकि वे संगठित हो और जो अलग-अलग घटक हैं वह एक होकर संगठित रहें वैश्य समाज मैं सेवा एवं परोपकार करना खून खून में समाया हुआ है और यह कार्य जितने होते हैं उनमें 85% वैश्य ही करता है   अगर आपकी ईमानदारी और नियत साफ है तो संगठन को मजबूती अवश्य मिलेगी आपने बताया कि वैश्य पर संकट के समय मधुमक्खियों की तरह टूट पड़ो बिना वजह किसी को परेशान करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी*
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत श्रीमती लक्ष्मी दुबे द्वारा गाया गया उसके पश्चात 
मंच पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन पूर्व गृहमंत्री एवं मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता अतिथि श्री सुधीर जी अग्रवाल श्री रमेश जी गुप्ता श्री, दिनेश जी गर्ग, श्री कैलाश जी खंडेलवाल, श्री महेश महेश्वरी, श्री अरविंद बागड़ी, श्री विकास डांगे, श्रीमती पुष्प लता गुप्ता, श्रीमती उमा गोयल, श्रीमती सुनैना बियानी ,श्री राम गोयल, आदि मंच पर उपस्थित थे 
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माता लक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण  कर दीप प्रज्वलित किया जाकर संभागीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया स्वागत भाषण एवं अतिथियों का परिचय जिला उपाध्यक्ष श्री राम गोयल द्वारा दिया गया
अतिथियों का स्वागत  मंजू पावटीया, स्नेहलता अग्रवाल, योगेश जैन, निर्मल मित्तल, हरिशंकर जी विजयवर्गीय ,अजय खंडेलवाल, विजय विजयवर्गीय, गोविंद काबरा , पूजा खंडेलवाल,  प्रीति खंडेलवाल,  अंजना बाहेती,  किरण गोयल, पदमा अग्रवाल ,अंशु गुप्ता, निर्मला गोयल, सुधीर खंडेलवाल आदि अनेक लोगों ने किया
*कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष श्री जयंत अग्रवाल द्वारा अतिथियों को माला  ,साफा, पहना एवं दुपट्टा डाल जाकर कर स्वागत किया गया*
उसके पश्चात देपालपुर ,बेटमा, राउ, हातोद ,मानपुर, सांवेर, धार, महू ,इंदौर आदि क्षेत्र से पधारे पदाधिकारीयो गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,अखिलेश जैन ,मनीष लड्ढा, श्रीमती राजकमल मंत्री, धीरज खंडेलवाल ,यतींद्र जैन, श्रीमती अर्चना खंडेलवाल, सुदर्शन जैन, रत्नेश मोदी, श्रीमती रीना मोदी, अनिल जाजू, चेतन जैन, आदि ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्य एवं किए जाने वाले कार्य बताएं अतिथियों द्वारा  संगठन को अधिक से अधिक सदस्य संख्या बढ़ाकर मजबूत बनाने पर विचार किया गया  
मुख्य अतिथि *श्री गुप्ता जी ने बताया कि हर क्षेत्र में चल रही कार्य गतिविधियों से वह संतुष्ट हैं किंतु सभी पदाधिकारी मिलकर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं ताकि संगठन शक्तिशाली और मजबूत संगठन हो सके
साथी मेरी बेटी मेरा अभिमान के अंतर्गत निखिल अग्रवाल हिमांशी अग्रवाल की पुत्री दिशा एवं चंदन खंडेलवाल प्रिया खंडेलवाल की पुत्री माननी को सम्मानित किया गया ताकि बेटियों के माता-पिता को प्रोत्साहन मिल सके यह अनूठी पहल 1 वर्ष तक चलाई जाएगी

कार्यक्रम का संचालन अंकुर अग्रवाल एव सुधीर अग्रवाल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष श्री जयंत जी अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम सराहनीय एवं मधुर भोजन के बाद समाप्त हुआ उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विजय कुमार विजयवर्गीय द्वारा  दि